अमरोहा : ट्रक पलटने से 2 की मौत, 4 घायल

उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में आज सुबह गेहूं से लदे मिनी ट्रक के पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य चार घायल हो गये;

Update: 2017-06-22 13:22 GMT

अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में आज सुबह गेहूं से लदे मिनी ट्रक के पलट जाने से उसपर सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि अन्य चार घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह करीब सात बजे गेहूं से लदा बेकाबू ट्रक चालक के नियंत्रण से बाहर होकर आदमपुर पैट्रोल पंप के पास पलट गया। हादसे मेंं उस पर सवार पांच लोग उसके नीचे दब गए जबकि चालक फरार हो गया।

इस घटना में बुलदंशहर जिले के कलंदर गढी निवासी 65 वर्षीय छोटे छिद्दा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि देहरी गुर्जर निवासी 30 वर्षीय अनुज कुमार ने मेरठ अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

दुर्घटना में घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हसनपुर के विधायक महेंद्र सिंह खढगवंशी भी मौके पर पंहुचे और हादसे के शिकार परिजनों को ढाढस बंधाते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
 

Tags:    

Similar News