अमृतसर रेल हादसा: अमृतसर पहुंचे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह

 अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन से 60 लोगों की मौत होने के 16 घंटों के बाद पंजाब के मुंख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर पहुंचे;

Update: 2018-10-20 12:57 GMT

अमृतसर।  अमृतसर में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान एक पैसेंजर ट्रेन से 60 लोगों की मौत होने के 16 घंटों के बाद पंजाब के मुंख्यमंत्री अमरिंदर सिंह अमृतसर पहुंचे।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और गुरदासपुर से सांसद सुनील जाखड़ के साथ मुख्यमंत्री नई दिल्ली से विशेष विमान से शनिवार को यहां पहुंचे।

उन्होंने जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों, मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ तत्काल एक बैठक की।

अधिकारियों ने उन्हें घटना और मृतकों तथा घायलों की जानकारी दी।

शुक्रवार शाम धोबीघाट के निकट जोरा फाटक पर 700 लोगों की भीड़ रावण दहन देख रही थी, तभी शाम लगभग सात बजे अमृतसर से होशियारपुर जा रही जालंधर-अमृतसर डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजरी।

आतिशबाजी के कारण ज्यादातर लोग ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके और मात्र 10 से 15 सेकेंड के अंदर वहां क्षत-विक्षत शव बिखरे पड़े थे और चीख पुकार मच गई थी।

पंजाब सरकार ने शनिवार को राजकीय शोक घोषित किया है।

मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News