अमृतसर घटना सरकार की नालायकी का नतीजा : आप

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने अमृतसर में घटी घटना के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है;

Update: 2018-10-19 23:23 GMT

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने अमृतसर में घटी घटना के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए पीड़ित परिवारों को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा और एक-एक सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

पार्टी के यहां जारी बयान में सांसद भगवंत मान और विधानसभा में विरोधी पक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया।

उन्होंने इस घटना को प्रशासनिक नालायकी का भयंकर नतीजा करार दिया और घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक आधिकारियों, रेलवे और सरकार के नुमाइंदों पर सख्त कार्यवाही की मांग की। आप नेताओं ने कहा कि असुरक्षित स्थान पर दशहरे का त्योहार मनाने की इजाजत देना ही बड़ी भूल साबित हुई है। 

Full View

Tags:    

Similar News