अमृतसर हवाई अड्डे से कार्गो व्यापार बढ़ाने की कोशिश

अमृतसर के श्री गुरू राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कार्गों व्यापार को बढ़ावा देने की काशिशें तेज कर दी गई हैं;

Update: 2018-08-30 04:14 GMT

अमृतसर। अमृतसर के श्री गुरू राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कार्गों व्यापार को बढ़ावा देने की काशिशें तेज कर दी गई हैं।

जिला उपायुक्त कमलदीप सिह संघा ने बुधवार को एयरपोर्ट अॉथरिटी आॅफ इंडिया, पंजाब वेयर हाऊस कार्पोरेशन और एयर कार्गो लाजिस्टिक एंड अलांइंड सर्विस कंपनी लिमिटेड के सभी ग्रुप, निर्यातक, व्यापारी, कस्टम तथा हवाई जहाज़ कंपनियों के प्रतिनिधयों के साथ बैठक की। उन्होने बताया कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य अमृतसर हवाईअड्डे से कार्गो व्यापार को बढ़ाना है और जिला प्राशसन साथ-साथ पंजाब सरकार की तरफ़ से हम हर प्रकार की सहायता करने के लिए तैयार हैं। 

श्री संघा ने कहा कि कार्गो व्यापार बढ़ने के साथ जहाँ अमृतसर हवाईअड्डे से अन्य विदेशी उड़ानों के लिए रास्ता खुलेगा, वहीं इस इलाके के किसान और व्यापारी ख़ुशहाल होंगे और क्षेत्र में रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होने कहा कि समुद्री बंदरगाह से दूर होने के कारण हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए एयर कार्गो से बढ़िया कोई ओर साधन नहीं, इसलिए ज़रूरी है कि इस की तरफ ध्यान देकर इस को सस्ता और आसान बनाया जाये। 

हवाईअड्डा के निदेशक मनोज चांसूरिया ने बताया कि अमृतसर हवाई अड्डे पर कार्गो व्यापार की अथाह संभावनाएं हैं और स्थानीय व्यापारी और निर्यातक यदि दिल्ली के रास्ते की जगह अमृतसर के हवाई रास्ते से व्यापार करना शुरू करें तो यह सस्ता, आसान और जल्दी पूरा होने वाला साधन बन जायेगा। 

एयर कार्गो लाजिस्टिक एंड अलांइंड सर्विस कंपनी लिमटिड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकू गजदेर ने सब्जियों और अन्य पदार्थों की गुणवता की जांच के लिए हवाई अड्डे पर जगह देने का ऐलान करते कहा कि इन वस्तुओं की गुणवत्ता रिपोर्ट पर लगने वाला समय इस लैबारटरी के बनने से कम हो सकता है और यहाँ से मध्य एशिया, लंदन, आस्ट्रेलिया आदि देशों को बढ़िया सब्जियां सस्ते मूल्य पर भेजी जा सकतीं हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News