कर्ज माफी को लेकर जेटली से मिले अमरिंदर

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज यहां केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर किसानों का कर्ज माफ करने के मुद्दे पर चर्चा की

Update: 2017-10-03 20:58 GMT

नयी दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने आज यहां केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली से मुलाकात कर किसानों का कर्ज माफ करने के मुद्दे पर चर्चा की।

श्री सिंह ने केन्द्र सरकार से बाजार उधारी में सढे चार प्रतिशत की बढोतरी करने का अनुरोध किया है जिससे कि वह राज्य के किसानों का कर्ज माफ करने के अपने वादे को पूरा कर सके। उन्होंने कहा कि राज्य के किसान बढते कर्ज के कारण आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं।

वित्त मंत्री से मुलाकात के बाद कैप्टन सिंह ने कहा कि उन्होंने अतिरिक्त उधारी की मांग की है जिससे राज्य सरकार को ऋण माफी के लिए 10,000 करोड रूपये की राशि मिलेगी।

उन्होंने कहा,“ हम केन्द्र से धन राशि की मांग नहीं कर रहे हैं । हमने उनसे उधारी की प्रतिशत बढाने की मांग की है जो अभी 3 प्रतिशत है। हम 1.5 प्रतिशत अधिक की मांग कर रहे हैं जिससे हमें 10,000 करोड रूपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी ।”

पंजाब सरकार ने पांच एकड या उससे कम भूमि वाले सवा दस लाख किसानों का कर्ज माफ करने का निर्णय लिया है।
राज्य सरकार इस बारे में जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी।

इससे पहले कैप्टन सिंह ने कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह से भी मुलाकात कर इस बारे में बात की। उन्होंने कृषि मंत्री के साथ अमृतसर में कृषि शिक्षा और अनुसंधान संस्थान बनाने के बारे में भी चर्चा की। राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए भूमि आवंटित कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News