जुआन गुइदो 15 सालों के लिए सरकारी पदों से होंगे वंचित: अमोरोसो
वेनेजुला में विपक्षी के नेता जुआन गुआइदो के खिलाफ वित्तीय आंकड़ों में अनियमितता पाये जाने पर उन्हें 15 सालों के लिए सरकारी पदों के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-29 13:54 GMT
काराकस। वेनेजुला में विपक्षी के नेता जुआन गुआइदो के खिलाफ वित्तीय आंकड़ों में अनियमितता पाये जाने पर उन्हें 15 सालों के लिए सरकारी पदों के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा। वेनेजुला के कमट्रोलर जनरल एलविस अमोरोसो ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
अमोरोसो ने कहा, “उनकी अोर से घोषणा की गयी संपत्ती की जांच के बाद जुआन गुआइदो को किसी भी सरकारी पदों के लिए अयोग्य करार दिया जाएगा।