निगम अमले ने मालवीय रोड व गोलबाजार को किया कब्जा मुक्त
आज नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देष पर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता की टीम ने जोन 4 व 7 नगर निवेष विभाग टीमो के साथ मिलकर जनषिकायत मिलते ही राजधानी के गोलबाजार
रायपुर। आज नगर निगम आयुक्त रजत बंसल के निर्देष पर निगम मुख्यालय नगर निवेष उडनदस्ता की टीम ने जोन 4 व 7 नगर निवेष विभाग टीमो के साथ मिलकर जनषिकायत मिलते ही राजधानी के गोलबाजार एवं मालवीय रोड सहित जीई रोड में जोन क्षेत्र में दोनो ओर मार्ग में बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर बाजार क्षेत्र में मार्ग पर कब्जा जमाकर सडक पर सामान रखकर विक्रय कर रहे व्यापारियों पर इस दौरान कार्यवाही की गई। सडक पर रखे व्यापारियो के सामानो की व्यवस्था सुधारने कडाई के साथ जप्ती कर ली गई।
मार्ग में अवैध कब्जा जमाकर व्यवसायरत अवैध ठेलो, गुमटियों को गोलबाजार, मालवीय रोड में हटाकर बाजार क्षेत्र में मार्ग यातायात जनहित में जनसुविधा हेतु सुगम बनाने का अभियान जोन 4 नगर निवेष प्रभारी श्री मयंक राठौर, जोन 7 नगर निवेष प्रभारी श्री पदमाकर श्रीवास की उपस्थिति में चलाया गया।