अमजद अली ने मोदी को अपनी पुस्तक ‘मास्टर ऑन मास्टर्स’ भेंट की
प्रख्यात सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी पुस्तक ‘मास्टर ऑन मास्टर्स’ भेंट की;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-13 16:08 GMT
नयी दिल्ली। प्रख्यात सरोदवादक उस्ताद अमजद अली खान ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी पुस्तक ‘मास्टर ऑन मास्टर्स’ भेंट की। पद्मविभूषण से सम्मनित खान (72)ने यह पुस्तक भारतीय शास्त्रीय संगीत की 20 शीर्ष हस्तियों पर लिखी है। प्रधानमंत्री ने खान की पुस्तक में गहरी दिलचस्पी दिखायी।
खान ने प्रधानमंत्री को इस पुस्तक के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और पुस्तक में शामिल हस्तियों के जीवन और संगीत साधना से अवगत कराया। श्री खान ग्वालियर घराने के सरोदवादक हैं और देश के शीर्षस्थ सरोदवादकों में उनकी गिनती होती है। वह उस्ताद हाफिज अली खान के पुत्र हैं।