अमिताभ ने बेटी के लिए लिखा भावात्मक पोस्ट

मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने हाल ही में अपने कपड़ों के लेबल एमएक्सएस के पहले शो को आयोजित किया, जिसके चलते उनके पिता व दिग्गज अभिनेता अमिताभ काफी भावुक हो गए;

Update: 2020-02-23 17:41 GMT

मुंबई। मेगास्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने हाल ही में अपने कपड़ों के लेबल एमएक्सएस के पहले शो को आयोजित किया, जिसके चलते उनके पिता व दिग्गज अभिनेता अमिताभ काफी भावुक हो गए। उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के लिए लिखा, "कब ये ऐसे ही ऐसी बन गई पता ही नहीं चला..लव यू मामा।"

अमिताभ ने इसके साथ तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है जिसमें वह श्वेता संग नजर आ रहे हैं।

 

 

 

बिग बी ने इसके साथ ही फैशन शो से श्वेता की कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें उनकी आंखों में पानी नजर आ रहा है। श्वेता फैशन शो में एक डेनिम जैकेट पहनकर आई थीं, जिसमें उनके पिता की तस्वीर बनी हुई थी।

श्वेता डिजाइनर मोनिशा जयसिंह संग एमएक्सएस को संभालती हैं।

Full View

Tags:    

Similar News