अमिताभ ने बेटी के कैटवॉक का वीडियो बनाने के लिए मारी सीटी
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में जब अपनी बेटी श्वेता को रैंप पर चलते हुए देखा तो वह अपना स्टारडम भुलाते हुए एक आम पिता की तरह उत्साहित हो गए
मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में जब अपनी बेटी श्वेता को रैंप पर चलते हुए देखा तो वह अपना स्टारडम भुलाते हुए एक आम पिता की तरह उत्साहित हो गए। श्वेता ने यहां डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के लिए रैंप वॉक किया।
वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति को सामने से हटने के लिए सीटी बजाते नजर आ रहे हैं ताकि वह श्वेता को रैंप पर चलते हुए कैमरे में कैद कर सकें।
बिग बी और उनकी पत्नी व दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन दोनों ही श्वेता की हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दिए।
पिछले सप्ताह आयोजित रैंप वॉक के बाद अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर श्वेता की रैंप पर चलते हुए एक तस्वीर साझा की थी। उन्होंने लिखा था, "हर बार की तरह सर्वश्रेष्ठ..।"
View this post on InstagramTo the best .. always .. tonight elegance grace and dignity 💕💕
A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on