अमित शाह की हालत में सुधार
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले दिनों भर्ती कराये गये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-27 12:37 GMT
नयी दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले दिनों भर्ती कराये गये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि श्री शाह का स्वास्थ्य अब पहले से ठीक है और उसमें धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर श्री शाह के स्वास्थ्य में इसी गति से सुधार होता रहा तो उन्हें अस्पताल से जल्द ही छुट्टी दे दी जायेगी।
गौरतलब है कि दो अगस्त को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद श्री शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें 14 अगस्त को छुट्टी मिली थी। कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें 17 अगस्त की रात को एम्स में भर्ती कराया गया था।