अमित शाह का बंगाल दौरा टला
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शनिवार के प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरे को टाल दिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-08 02:00 GMT
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शनिवार के प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरे को टाल दिया गया है।
भाजपा की प्रदेश इकाई के सचिव सायांतन बोस ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
श्री बोस ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के प्रस्तावित दौरे को टाल दिया गया है। इससे पहले आज भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने श्री शाह के शनिवार के बंगाल का दौरा करने की घोषणा की थी।
इसी बीच, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रस्तावित रथ यात्रा को मंजूरी प्रदान नहीं करने के अपने एकल पीठ के फैसले में सुधार करते हुए इस संबंध में राज्य सरकार को भाजपा के प्रतिनिधियों से बातचीत कर मामले को 14 दिसंबर तक सुलझा लेने के लिए कहा है।