आज मध्यप्रदेश में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश में तीन स्थानों पर अलग-अलग सभाओं को संबोधित करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-02 11:08 GMT
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज मध्यप्रदेश में तीन स्थानों पर अलग-अलग सभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वे राजगढ़ , नीमच और सीहोर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
शाह सुबह साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचकर हेलीकॉप्टर द्वारा राजगढ़ जिले के ब्यावरा में राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे नीमच जिले के मनासा में मंदसौर संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा अध्यक्ष शाम को सीहोर जिले के आष्टा में देवास प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी के पक्ष में जनता से समर्थन मांगेंगे। शाम को वे आष्टा से इंदौर पहुंचकर दिल्ली रवाना होंगे।