कोरोना के कारण अमित शाह का मणिपुर दौरा स्थगित
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण गृहमंत्री अमित शाह का 15 मार्च को होने वाला मणिपुर दौरा स्थगित हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-13 11:45 GMT
इंफाल । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण गृहमंत्री अमित शाह का 15 मार्च को होने वाला मणिपुर दौरा स्थगित हो गया है।
शाह मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह सरकार की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जाने वाले थे।
मणिपुर सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। राज्य में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।