अमित शाह ने कांग्रेस और टीआरएस पर किया जाेरदार हमला

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्र्र्रेस की अगुुवाई वाले महागठबंधन और तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) पर जोरदार हमला किया है;

Update: 2018-11-26 01:31 GMT

निर्मल/ हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्र्र्रेस की अगुुवाई वाले महागठबंधन और तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) पर जोरदार हमला किया है।

उन्होंने वारंगल, निर्मल,सांगारेड्डी और सिद्दीपेट में चुनावी जनसभाओं को संबाेधित करते हुुए आज कहा कि राज्य की टीआरएस सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की चंद्रशेखर राव सरकार ने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है और राज्य के एक लाख साठ हजार लोेगों को यह सरकार रोजगार नहीं दे सकी है तथा अभी भी राज्य में दो लाख पद खाली पड़े हैं। जिन लोगों ने अलग तेलंगाना राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनके परिजनों को भी राज्य सरकार ने कोई रोजगार नहीं दिया है।

श्री शाह ने कहा कि राज्य मेेंं 4500 किसानों ने आत्महत्या की है और श्री राव के विधानसभा क्षेत्र में 131 किसानों ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।

उन्होंने कहा कि केसीआर की अगुवाई वाली सरकार आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुुसलमिन(एआईएमआईएम) के साथ तुष्टीकरण की नीति अपना रही है और भाजपा ही एक ऐसी अकेली पार्टी है जो असाउदीन औवेसी की अगुवाई वाली पार्टी की मदद के बिना सत्ता में आ सकती है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुुए उन्हाेंने कहा कि राहुल बाबा इधर से उधर घूम रहे हैं अौर कांग्रेस ने 14 राज्यों में सत्ता गंवा दी है जबकि भाजपा 19 राज्यों में शासन कर रही है। उन्होंने श्री गांधी पर शहरी नक्सलवाद को समर्थन देने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा“ राहुल बाबा क्या अाप जानते हैं कि तेलंगाना में नक्सलवाद के कारण सैंकड़ों लोगों की माैत हो गई है । महराष्ट्र में भाजपा का शासन है और वहां नक्सलियों को जेल में रखा जा रहा है लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष इनका समर्थन करते हैं।”

Full View

Tags:    

Similar News