अमित शाह ने अपनी ही पूर्व सरकार को नंबर वन भ्रष्टाचारी बताया

कर्नाटक दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाते-सुनाते अपनी ही पूर्व सरकार को भ्रष्टाचारी बता दिया।;

Update: 2018-03-27 17:16 GMT

कर्नाटक। कर्नाटक दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाते-सुनाते अपनी ही पूर्व सरकार को भ्रष्टाचारी बता दिया।

उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं भ्रष्टाचार को लेकर डिटेल में नहीं जाना चाहता, लेकिन हाल ही में एक जज की टिप्पणी बताऊंगा। 

शाह ने कहा, 'अभी-अभी सुप्रीम कोर्ट के एक रिटायर्ड जज ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अगर स्पर्द्धा कर ली जाए तो येदुरप्पा सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन का अवॉर्ड देना पड़ेगा।

शाह को तो अपनी फिसली जुबान का होश आया नहीं और वो लगातार अपनी ही सरकार को कोसते रहे लेकिन जब बगल बैठे दूसरे नेता ने उन्हें गलती बताई तो पलभर के लिए वो हैरान हो गए और फिर तुरंत ही अपनी येदियुरप्पा की जगह सिद्धारमैया का नाम लिया। 

Full View

 

 

Tags:    

Similar News