बंगाल: झारग्राम की रैली को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबोधित करेंगे अमित शाह, हेलिकॉप्टर में आई खराबी

पश्चिम बंगाल में आज अमित शाह चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले थे लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है;

Update: 2021-03-15 13:20 GMT

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में आज अमित शाह चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले थे लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। जी हां अब अमित शाह बंगाल जाकर झारग्राम में रैली को संबोधित नहीं करेंगे बल्कि वह वर्चुअल माध्यम से इस रैली को संबोधित करेंगे। 

दरअसल पहले तय किए गए कार्यक्रम के हिसाब से अमित शाह को पश्चिम बंगाल के झारग्राम और रानीबंद में जनसभाओं को संबोधित करना था। जनसभाओं के साथ साथ वह चुनावी रैली भी करने वाले थे और जनता को मंच से संबोधित करने वाले थे लेकिन अब इस कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। जी हां झारग्राम में होने वाली रैली की सारी तैयारियां हो चुकी हैं लेकिन तभी पता चला कि अमित शाह के हेलीकॉप्टर में कोई तकनीकी खराबी आ गई है जिसके चलते अब कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया है। 

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह को पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से हेलीकॉप्टर से झारग्राम पहुंचना था। लेकिन, अचानक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वह उड़ान नहीं भर सके। आखिरकार उन्होंने वर्चुअल रैली करने का निर्णय लिया।  अब गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल माध्यम से झारग्राम में होने वाली इस रैली को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि आज सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  विधान सभा चुनावों को लेकर बंगाल और असम के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह आज दौरे के दूसरे दिन पश्चिम बंगाल की जनता को साधने का प्रयास करेंगे।

Tags:    

Similar News