शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खियां बढ़ी, महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी में बीजेपी

 महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खियां लगातार बढ़ती जा रही है;

Update: 2018-07-23 11:50 GMT

नई दिल्ली।   महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच तल्खियां लगातार बढ़ती जा रही है। अभी तक तो शिवसेना बीजेपी को आंख दिखा रही थी लेकिन अब बीजेपी ने भी तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। 

शिवसेना के अविश्वास प्रस्ताव में साथ ना देने से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने मुंबई में कार्यकर्ताओं को अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। अमित शाह के इस आदेश के बाद महाराष्ट्र में गठबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं। 

अविश्वास प्रस्ताव पर शिवसेना ने साथ ना देकर बीजेपी को जोरदार झटका दिया है। पहले कहा जा रहा था कि अमित शाह के फोन करने के बाद उद्धव ठाकरे बीजेपी का ही साथ देंगे लेकिन आखिरी मौके पर वो बीजेपी के साथनहीं खड़े हुए। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का बहिष्कार कर इशारों-इशारों में विपक्ष का समर्थन किया। 

शिवसेना के इसी फैसले से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में कार्यकर्ताओं को अकेले चुनाव की तैयारी करने के निर्देश दिए। अमित शाह ने बीजेपी के नेताओं से कहा कि जिस तरह बीते कुछ समय से शिवसेना का व्यवहार रहा है, ख़ासकर अविश्वास प्रस्ताव में अनुपस्थिति, उसके बाद हमें महाराष्ट्र में अकेले चुनाव लड़ना पड़ सकता है।

इसलिए हमें सभी 48 लोकसभा सीटों पर तैयार रहना चाहिए। अमित शाह ने महाराष्ट्र बीजेपी नेतृत्व से कहा कि सभी 48 सीटों पर लोकसभा प्रभारियों की नियुक्ति जल्द से जल्द की जाए। 

आपको बता दें कि शिवसेना पहले ही  2019 का चुनाव अकेले दम पर लड़ने का फैसला कर चुकी है लेकिन पिछले काफी समय से बीजेपी उसको मनाने की  कोशिश में लगी थी लेकिन अब वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। 

अमित शाह के इस बयान के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम आम जनता के लिए चुनाव  लड़ते हैं। मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए नहीं। बीजेपी और शिवसेना में जिस तरह से तकरार चल रही है उसके बाद गठबंधन पर सवाल खड़े हो गए हैं। 
बीजेपी-शिवसेना का टूट जाएगा गठबंधन

Tags:    

Similar News