सरपंचों से बोले अमित शाह अब आप ही जम्मू-कश्मीर के नेता

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से उनसे मिलने आये सरपंचों से आज कहा कि अब वे ही राज्य के नेता हैं;

Update: 2019-09-03 19:59 GMT

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से उनसे मिलने आये सरपंचों से आज कहा कि अब वे ही राज्य के नेता हैं और उन्हें सरकार की योजनाओं तथा व्यवस्था को लोगों तक पहुंचाना है। 

राज्य से अनुच्छेद 370 और 35 ए को हटाये जाने के बाद श्री शाह ने विभिन्न जिलों के सरपंचों, फल उत्पादकों, व्यापारियों, आढ़तियों और फल उत्पादक एसोसिएशन के सदस्यों से पहली बार मुलाकात की।

ये सभी तीन प्रतिनिधिमंडलों में गृह मंत्री से मिले। श्री शाह ने सरपंचों से कहा,“ आप ही अब जम्मू कश्मीर के नेता हैं और आपको व्यवस्थाओं को लोगों तक ले जाना है| अब गांव की हुकूमत गांव के पास आ गई है इसलिए गांव-सुधार से संबंधित सभी काम सरपंचों को करने हैं। सरपंचों द्वारा मोबाइल कनेक्टिविटी बहाल करने का मुद्दा उठाये जाने पर उन्होंने उम्मीद जताई कि यह बहुत जल्द बहाल हो जाएगी। 

उन्होंने केन्द्र की 85 योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि इन्हें हर गांव तक पहुंचाना है। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा सहायता और मातृत्व सहयोग योजना का उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया। सरपंचों का दायित्व है कि वे इन योजनाओं के लाभ के लिए गांव के लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न सरकारी सेवाओं में जल्दी ही भर्ती शुरू की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि बिना किसी सिफारिश के हर गांव से कम से कम 5 लोगों की नौकरी मिले। 

श्री शाह ने सभी प्रतिनिधिमंडलों से कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में संविधान के 73वें और 74 वें संविधान संशोधन के प्रावधान लागू हैं जिससे राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्थिति सामान्य होते ही जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा| लोग इस बारे में किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार पर विश्वास ना करें |

Full View

Tags:    

Similar News