बिना उद्घाटन के कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरे अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के आधिकारिक तौर पर संचालन बगैर कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को अपना विमान उतरवाने से विवाद उत्पन्न हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-27 23:38 GMT
कन्नूर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के आधिकारिक तौर पर संचालन बगैर कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को अपना विमान उतरवाने से विवाद उत्पन्न हो गया है।
श्री शाह इस हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले पहलेे यात्री बन गये हैं। कई जगहों से आपत्तियों के बावजूद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने श्री शाह के विमान को इस हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति दे दी जिसको लेकर राजनीतिक क्षेत्रों में आरोपों का दौर शुरू हो गया है।
केरल के ऊर्जा मंत्री एम एम मुनि ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब एक हवाई अड्डा बिना अाधिकारिक उद्घाटन के ही विमानों के संचालन के लिए खोल दिया गया।