अमित शाह ने की प्रतिमाओं को तोड़े जाने की कड़ी निंदा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा एवं तमिलनाडु में रूसी वामपंथी विचारक व्लादीमिर लेनिन की प्रतिमाओं को तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि इन घटनाअों में शामिल पार्टी;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा एवं तमिलनाडु में रूसी वामपंथी विचारक व्लादीमिर लेनिन की प्रतिमाओं को तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि इन घटनाअों में शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
I have spoken to the party units in both Tamil Nadu and Tripura. Any person associated with the BJP found to be involved with destroying any statue will face severe action from the party.
शाह ने यहां ट्वीट करके कहा कि हमारी पार्टी का मानना है कि भारत में अलग अलग विचार एवं विचारधाराअों का सह अस्तित्व है। “ हमारे संविधान निर्माताओं ने इस महान देश के बारे यही कल्पना की थी। भारत की विविधता तथा चर्चाओं एवं बहस की जीवंत परंपरा हमें मज़बूत बनाती है। ”
The BJP will always remain committed to ideals of openness and constructive politics through which we can positively impact people’s lives as well as build a New India.
उन्होंने कहा कि हाल ही में मूर्तियों को तोड़े जाने की घटनाएं बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एक पार्टी के रूप में हम किसी की प्रतिमा को गिराये जाने का समर्थन नहीं करते हैं।