आमिर खान ने आचरेकर के निधन पर जताया शोक
बालीवुड अभिनेता आमिर खान ने पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर के कोच एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता रमाकांत आचरेकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-03 01:32 GMT
नई दिल्ली। बालीवुड अभिनेता आमिर खान ने पूर्व क्रिकेट कप्तान सचिन तेंदुलकर के कोच एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता रमाकांत आचरेकर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
आमिर खान ने ट्विटर पर लिखा, “ श्री रमाकांत आचरेकर के परिजनों, सचिन और उनके नजदीकी लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। हम उन्हें हमेशा आदर और अपनेपन के साथ याद करेंगे। उनके भारतीय क्रिकेट को दिये योगदान को हमेशा सम्मान के साथ याद रखा जायेगा। उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
श्री आचरेकर का बुधवार को मुम्बई में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रस्त थे।