टोक्यो ओलंपिक में रूसी एथलीटों का विरोध करेंगे अमेरिकी

अमेरिका के एथलीटों ने अगले वर्ष जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में बैन के बाद तटस्थ उतरने वाले रूसी एथलीटों के विरोध करने की योजना बनाई;

Update: 2019-12-11 17:15 GMT

मॉस्को। अमेरिका के एथलीटों ने अगले वर्ष जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में बैन के बाद तटस्थ उतरने वाले रूसी एथलीटों के विरोध करने की योजना बनाई है।

ब्रिटिश अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार यह खबर सामने आयी है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने सोमवार को रूस पर डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में रूस पर अगले चार वर्षाें तक विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक सहित सभी वैश्विक खेल टूर्नामेंटाें में हिस्सा लेने पर बैन लगा दिया है।

इस बैन के बाद अब रूस अगले वर्ष टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों का हिस्सा भी नहीं बन पाएगा। लेकिन इन खेलों में उसके साफ छवि वाले एथलीटों को तटस्थ हिस्सा लेने की अनुमति दी गयी है, जो ओलंपिक झंडे के तहत उतरेंगे और इस दौरान उनका राष्ट्रीय गान नहीं बजाया जाएगा।

ब्रिटिश अखबार के मुताबिक एक अमेरिकी एथलीट ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि यदि वह पदक जीतते हैं और उनके साथ कोई रूसी एथलीट भी टोक्यो ओलंपिक-2020 में उनके साथ पोडियम पर जगह बनाता है तो वह उसके साथ पोडियम साझा नहीं करेंगे।

डेली मेल ने सूत्रों का हवाला दिये बिना कहा कि कुछ अमेरिकी एथलीटों ने खुले तौर पर रूसी एथलीटों को टोक्यो ओलंपिक में जगह मिलने का विरोध किया है तो कई एथलीटों ने कहा है कि वे पोडियम पर रूसी एथलीटों के साथ खड़े नहीं होंगे और अपना विरोध जताएंगे।

यदि अमेरिकी और रूसी एथलीटों के बीच अगले वर्ष टोक्यो ओलंपिक में इस तरह की स्थिति दिखाई दी तो यह अंतरराष्ट्रीय और अमेरिकी ओलंपिक समिति के लिये चिंता का सबब बन सकती है। गौरतलब है कि अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी ट्रेविस टाइगार्ट ने भी रूस की सज़ा को कमजोर बताया है और टोक्यो ओलंपिक से सभी रूसी एथलीटों को बाहर किये जाने की मांग की है।

 

Full View

Tags:    

Similar News