अमेरिकी स्टार तैराक रेयान लोचते पर 14 माह का प्रतिबंध लगा

अमेरिका के स्टार तैराक रेयान लोचते पर नशे के इंजेक्शन लेने के लिए 14 माह का प्रतिबंध लगाया गया;

Update: 2018-07-24 14:37 GMT

न्यूयॉर्क। अमेरिका के स्टार तैराक रेयान लोचते पर नशे के इंजेक्शन लेने के लिए 14 माह का प्रतिबंध लगाया गया है। अमेरिका की डोपिंग रोधी एजेंसी (यूएएडीे) ने इसकी घोषणा की। 

दो माह पहले ही लोचते ने सोशल मीडिया पर एक फोटो जारी की थी, जिसमें उन्हें नशे के इंजेक्शन लेते देखा जा रहा था। इस पर अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी की नजर गई और मामले की जांच शुरू की गई।

छह बार स्वर्ण पदक जीत चुके तैराक को जांच के बाद 14 माह के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। इस प्रतिबंध की शुरुआत 24 मई से हो गई। 

यह प्रतिबंध लोचते पर अगले साल जुलाई तक बना रहेगा। इसका मतलब यह है कि इस प्रतिबंध के कारण वह अमेरिकी चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसके अलावा वह 2019 विश्व चैम्पियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 
 

Tags:    

Similar News