परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत का प्रचार करना अमेरिकी की ‘मूर्खतापूर्ण योजना’: उ.कोरिया
उत्तर कोरिया ने कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत का प्रचार करना अमेरिका की अपने देश के अगले वर्ष के राष्ट्रपति चुनाव में लाभ उठाने की एक ‘मूर्खतापूर्ण योजना’ से अधिक और कुछ नहीं;
सोल । उत्तर कोरिया ने कहा है कि परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत का प्रचार करना अमेरिका की अपने देश के अगले वर्ष के राष्ट्रपति चुनाव में लाभ उठाने की एक ‘मूर्खतापूर्ण योजना’ से अधिक और कुछ नहीं है।
समाचार एजेंसी केसीएनए ने आज उत्तर कोरिया के उपविदेश मंत्री री थाए साेंग के हवाले से कहा, “बातचीत का प्रचार करना कुछ और नहीं बल्कि उत्तर कोरिया को वार्ता के लिए बाध्य करना और इसका अमेरिका के चुनाव में राजनीतिक रूप से लाभ उठाना है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका के लिए अपनी शर्तों को पूरा करने की समय-सीमा अब समाप्त ही होनेवाली है। अगर अमेरिका अपना दिखावा लगातार बरकरार रखता है तब उत्तर कोरिया इसकी अधिक दिनों तक नहीं सुनेगा। उप विदेश मंत्री ने कहा कि उत्तर कोरिया पारदर्शी और खुले तौर पर काम कर रहा है और आगे सब कुछ अमेरिका पर निर्भर करता है।