अमेरिकी स्कूल में गोलाबारी, एक की मौत, चार घायल

 अमेरिका में वाशिंगटन के स्पोकाने के पास एक हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए;

Update: 2017-09-14 11:44 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका में वाशिंगटन के स्पोकाने के पास एक हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में एक छात्र की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कल स्थानीय समयानुसार करीब 10 बजे पूर्वी वाशिंगटन में स्पोकाने काउंटी के राॅकफाेर्ड में यह गोलीबारी की गई।

करीब एक घंटे बाद स्पोकाने काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने ट्विटर नेटवर्क पर अपने पोस्ट में एलान किया,“फ्रीमैन स्कूल में गड़बड़ी है-एक व्यक्ति हिरासत में। ” रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी करने वाला स्कूल का ही पूर्ववर्ती छात्र था। घटना के समय स्कूल में 300 छात्र और 20 कर्मचारी मौजूद थे।

अधिकारियों ने हालांकि ना तो संदिग्ध, ना ही मृतक औा ना ही घायलों की पहचान बताई  घायलों में तीन की हालत स्थिर बनी हुई है।
 

Tags:    

Similar News