ट्रम्प के विरोध में उतरे अमरीकी विदेशमंत्री
लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार सेबेस्टियान गोरका ने इस्तीफा दे दिया था;
नई दिल्ली। लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार सेबेस्टियान गोरका ने इस्तीफा दे दिया था, अब अमरीकी विदेशमंत्री रेक्स टेलरसन ने ट्रम्प के नस्लभेदी बयान की कड़ी निंदा की है।
अमरीकी विदेशमंत्री रेक्स टेलरसन ने शारलोट्सविले घटना के संबन्ध में दिये गए ट्रम्प के बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि इस बारे में उनका बयान उचित नहीं था।
फाक्स न्यूज़ से बात करते हुए अमरीकी विदेशमंत्री ने ट्रम्प के नस्लभेदी बयान की निंदा की।
अमरीका के वर्जीनिया राज्य की नस्लवादी, शारलोट्सविले घटना के बारे में यह सोचा जा रहा था कि ट्रम्प इसकी आलोचना करेंगे। श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले नस्लवादियों की हिंसक रैली की आलोचना के स्थान पर ट्रम्प ने दोनो पक्षों को दोषी बताया जिसके कारण उनकी व्यापक स्तर पर आलोचना की गई।