अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगुर्क ने इस्तीफा दिया
आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संघर्षरत वैश्विक गठबंधन के लिए अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगुर्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीरिया से सेना हटाने के निर्णय के विरोध में इस्तीफा दे;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-23 11:18 GMT
वाशिंगटन। आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ संघर्षरत वैश्विक गठबंधन के लिए अमेरिकी दूत ब्रेट मैकगुर्क ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीरिया से सेना हटाने के निर्णय के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।
ट्रंप की सीरिया से सेना हटाने की घोषणा से पहले उन्होने जोर देकर कहा था कि अमेरिका सीरिया में आईएस के खिलाफ काम करता रहेगा।
सीरिया से अमेरिकी सेना के हटाने के निर्णय के बाद गुरुवार को अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस के इस्तीफे के बाद इस तरह का कदम उठाने वाले मैकगुर्क दूसरे अधिकारी हैं।