भारत के साथ मजबूत संबंध स्थापित करना चाहता है अमेरिका : पोम्पियो
पोम्पियो ने प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संदेश दिया और चुनाव में मिली जीत पर बधाई भी दी;
नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अपने देश अमेरिका की भारत के साथ मजबूत संबंध बनाने और साझा विचारों और लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मिलकर काम करने की बात कही। प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों की प्राथमिकता को दोहराया और 'सरकार के नए कार्यकाल में विश्वास और साझा हित की मजबूत नींव पर सामरिक भागीदारी पर उनकी सोच को रेखांकित किया।"
Press Statements (Visit of Secretary of State of The United States of America to India) https://t.co/a5R82F5IEu
एक बयान के अनुसार, पोम्पियो ने प्रधानमंत्री को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संदेश दिया और चुनाव में मिली जीत पर बधाई भी दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी पोम्पियो का शुक्रिया अदा करने के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को भी उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहने को कहा।
पीएमओ द्वारा जारी बयान के अनुसार, "प्रधानमंत्री ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, सुरक्षा, आतंकवादरोधी और लोगों के आपसी संपर्क के जरिए द्विपक्षीय संबंधों का पूरी क्षमता से प्रयोग करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।"