अफगानिस्तान मुद्दे पर वर्चुअल बैठक करेगा अमेरिका
अमेरिका सोमवार को अफगानिस्तान मुद्दे पर वर्चुअल बैठक करेगा और साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस मामले में सार्वजनिक बयान भी जारी कर सकते है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-30 08:51 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका सोमवार को अफगानिस्तान मुद्दे पर वर्चुअल बैठक करेगा और साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इस मामले में सार्वजनिक बयान भी जारी कर सकते है।
अमेरिकी विदेश विभाग ने यह जानकारी दी है।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस के अनुसार श्री ब्लिंकन ने काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तानियों और विदेशी नागरिकों की सुरक्षित निकासी के मुद्दे पर रविवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ चर्चा की।