अमेरिका में नए आव्रजन विधेयक से पर्दा हटा

अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से समर्थित आव्रजन विधेयक का खुलासा किया है;

Update: 2018-01-11 23:44 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से समर्थित आव्रजन विधेयक का खुलासा किया है। समाचार एजेंसी 'एफे' के मुताबिक विधेयक में 'ड्रीमर्स' के लिए कानूनी तौर पर निवास करने की इजाजत प्रदान करने की संभावना का प्रस्ताव है, लेकिन उनको नागरिकता नहीं दी जाएगी।

विधेयक के समर्थकों में शामिल बॉब गूडलेटे और प्यूटरे रिको के रॉल लेब्रैडो ने बुधवार को एक प्रेस वार्ता में इस विधेयक के प्रावधानों की जानकारी दी। 

सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप और सांसदों के बीच हुई बैठक में विधेयक 'चार स्तंभों' में उभरकर सामने आया। 

विधेयक में छह लाख 90 हजार युवाओं के भविष्य के मसले का जिक्र है। इन युवाओं को ही ड्रीमर्स कहा जाता है जो तब अमेरिका आए थे जब वे छोटे बच्चे थे और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 'डेफर्ड एक्शन फोर चाइल्डहुड अराइवल्स (डीएसीए)' कार्यक्रम के तहत इन्हें रहने की इजाजत दी गई थी। इस कार्यक्रम को 2012 में शुरू किया गया, जिसे ट्रंप प्रशासन ने सितंबर 2017 में स्थगित कर दिया। इसे स्थगित करने के बाद ट्रंप ने कांग्रेस से ड्रीमर्स की स्थिति पर मार्च 2018 से पहले स्पष्टीकरण देने को कहा।

रिपब्लिकन सांसदों की पहल में यह प्रस्ताव है कि डीएसीए के लाभार्थी को अमेरिका में तीन साल तक निवास करने की इजाजत दी जा सकती है और बाद में इस अनुमति की पुनरावृत्ति की संभावना भी बनी रह सकती है, लेकिन उन्हें अमेरिका की नागरिकता नहीं दी जा सकती है। जबकि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए यह एक अहम बिंदु है।

इसमें अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर विवादित दीवार के लिए 30 अरब डालर देने का भी प्रस्ताव है। इसमें उस वीजा लाटरी कार्यक्रम को खत्म करने का प्रस्ताव है जिसका लाभ उन देशों के नागरिकों को मिलता रहा है जिनसे कम संख्या में आव्रजक अमेरिका आते हैं।

प्रेस को बताए गए प्रस्तावों के निचोड़ में कहा गया है कि अमेरिका में आव्रजन के स्तर को पच्चीस फीसदी कम करना होगा।

Full View

Tags:    

Similar News