अमेरिका ने की इजरायल से संबंधित आईसीसी के प्रयासों की निंदा
अमेरिका ने पूर्वी येरूशलम समेत इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्रों को न्यायिक सीमा के अंतर्गत लाने के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के प्रयासों की कड़ी निंदा की;
वाशिंगटन । अमेरिका ने पूर्वी येरूशलम समेत इजरायल के कब्जे वाले क्षेत्रों को न्यायिक सीमा के अंतर्गत लाने के अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के प्रयासों की कड़ी निंदा की है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आईसीसी की इन कोशिशों को राजनीति से प्रेरित बताया है।
श्री पोम्पियो ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय एक न्यायिक संस्थान नहीं बल्कि एक राजनीतिक संस्था है। दुर्भाग्यपूर्ण रूप से यह सत्य है। अमेरिका की तरह इजरायल भी रोम अधिनियम का हिस्सा नहीं है जिसके तहत आईसीसी का निर्माण किया गया है।”
दरअसल, आईसीसी की अभियोजक फोउ बेनसुइदा ने 30 अप्रैल को एक वक्तव्य में कहा था कि वह वेस्ट बैंक, पूर्वी येरूशलम और गाजा क्षेत्र को आईसीसी की न्यायिक सीमा में लाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इसको लेकर नये रूप से प्रयास करेंगी।
अमेरिका का मानना है कि फिलीस्तीन एक संप्रभु देश नहीं है इसलिए वह आईसीसी समेत न ही किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन की सदस्यता हासिल कर सकता है और न ही किसी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा ले सकता है।