धारा 370 में संशोधन ही कश्मीर समस्या का एकमात्र हल : भीम सिंह
जे एण्ड के नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक भीम सिंह ने कहा कि कश्मीर घाटी में अलगाववाद और आतंकवाद समेत अन्य समस्याओं का एकमात्र हल धारा 370 में संशोधन कर ध्वज, कानून बनाकर ही किया जा सकता हैं;
मथुरा। जे एण्ड के नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक भीम सिंह ने आज कहा कि कश्मीर घाटी में अलगाववाद और आतंकवाद समेत अन्य समस्याओं का एकमात्र हल धारा 370 में संशोधन कर एक ध्वज, एक कानून बनाकर ही किया जा सकता है।
गोवर्धन में शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ के आश्रम में कल देर शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिंह ने कहा कि कश्मीर की समस्या का हल धारा 370 में संशोधन कर एक ध्वज, एक कानून बनाकर ही किया जा सकता है।
कश्मीर में अलग व्यवस्था नही होनी चाहिए क्योंकि 1947 में कश्मीर के महाराज हरि सिंह ने अपनी मर्जी से इस रियासत का भारत में विलय किया था। यह काम संसद में कानून बनाकर किया जा सकता है। जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार पर आतंकवाद को बढावा देने का आरोप लगाते हुये सिंह ने कहा कि कश्मीर के हालात को काबू करने के लिये राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प है।
कश्मीर में मौजूदा सरकार घुसपैठी आतंकवादियों को अपना बताकर उन्हें संरक्षण दे रही है और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार उसके खिलाफ किसी भी कार्रवाई से बच रही है।
इस अवसर पर गोवर्धन पीठाधीश्वर शंकराचार्य अधोक्षजानन्द देव तीर्थ ने कहा कि केन्द्र सरकार को कश्मीर की समस्या को अविलम्ब सुलझाना चाहिए अन्यथा परिस्थितियां और बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के मामले में केन्द्र की भाजपा सरकार वही काम कर रही है जो कभी कांग्रेस कर रही थी।