अमन का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए
सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के अमन साहू एवं हर्षवर्धन साहू ने क्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-09-19 16:46 GMT
नवापारा-राजिम। सरस्वती षिषु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा के अमन साहू एवं हर्षवर्धन साहू ने क्षेत्र स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए। उक्त प्रतियोगिता बिलासपुर कोनी में आयोजित हुआ था। प्रतियोगिता में अमन साहू का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए हुआ है, विगत वर्षो से लगातार अमन साहू अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व कर विद्यालय व छश्रीसगढ़ का नाम रोषन किया है। उक्त दोनों छात्रों को विद्यालय में सम्मानपूर्वक तिलकवंदन कर सिल्वर मेडल व प्रषस्ति पत्र प्रदान कर विद्यालय के प्राचार्य नरेष यादव एवं कृष्ण कुमार वर्मा ने सम्मानित किया। प्रतियोगिता में छात्रों के मार्गदर्षक व संरक्षक के रूप में आचार्य रूपेन्द्रदास मानिकपुरी बिलासपुर कोनी गए थे।