अंबेडकर में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने कवायद

 मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के विस्तार के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

Update: 2017-07-26 16:44 GMT

रायपुर।  मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज यहां पं. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के विस्तार के संबंध में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय के विस्तार के अंतर्गत नवीन अस्पताल भवन के फिनिसिंग का कार्य पांच अगस्त तक पूर्ण करने तथा नवीन अस्पताल भवन में शिफ्टिंग शीघ्र किया जाए। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के आडोटोरियम भवन निर्माण का कार्य 15 नवम्बर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण में बताया कि शास्त्री चौक एवं मेकाहारा अस्पताल के समीप सड़कों के उपर स्काईवॉक (फुट ओव्हर ब्रिज) का निर्माण कराया जा रहा है। यह ध्यान रखा जाए कि चिकित्सालय परिसर और आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए कारगर उपाए भी किए जा रहे हैं।

समीक्षा बैठक में बताया गया कि चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में जल आपूर्ति के लिए एक करोड़ 17 लाख के प्रस्ताव तैयार कराए गए हैं। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ पर्यावरण प्रदूषण मंडल के मापदंड के अनुसार चिकित्सालय हेतु सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण की कार्य योजना के प्रस्ताव भी तैयार कराए जा रहे हैं।

मुख्य सचिव ने कार्य योजना 15 दिवस में तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में बताया गया कि नवीन अस्पताल भवन   में आगजनी की घटना से सुरक्षा हेतु फायर फायटिंग सिस्टम की स्थापना के भी प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्य सचिव ने बैठक में मरीजों और उनके परिजनों के उचित आवास प्रबंधन के साथ-साथ वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी समुचित रूप से करने के साथ ही चिकित्सालय के बाउण्ड्रीवाल के समीप अवैध रूप से संचालित ठेले और खोमचे वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में वन विभाग के प्रमुख सचिव आर.पी. मंडल, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव सुब्रत साहू, लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध सिंह, आवास एवं पर्यावरण विभाग के सचिव संजय शुक्ला, प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर.के. टम्टा आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आर. प्रसन्ना, रायपुर संभाग के कमिश्नर बृजेशचंद्र मिश्रा,  पुलिस महा निरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर ओ.पी. चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, रायपुर नगर निगम के कमिश्नर रजत बसंल, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू, संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. ए.के. चन्द्राकर, मेडिकल कॉलेज रायपुर की अधिष्ठाता डॉ. श्रीमती आभा सिंह, अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News