अमरनाथ यात्रा 29 जून से होगी शुरू

इस वर्ष पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून से सात अगस्त तक होगी। इसके लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है;

Update: 2017-06-06 13:34 GMT

नयी दिल्ली। इस वर्ष पवित्र अमरनाथ यात्रा 29 जून से सात अगस्त तक होगी। इसके लिए श्रद्धालुओं के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा की अध्यक्षता में अमरनाथ धर्मार्थ बोर्ड की बैठक में इस यात्रा के पंजीकरण के लिये दिशा निर्देश भी जारी किये गये हैं।

गृहमंत्रालय द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस यात्रा में तेरह वर्ष से कम और पचहत्तर वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति का पंजीकरण नहीं होगा। इसके अलावा छह माह से अधिक गर्भवती महिलायें भी इस यात्रा में भाग नहीं ले सकती हैं।

श्रद्धालुओं का पजीकरण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा और उन्हें अपना स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी देना होगा। एक यात्री को केवल एक ही यात्रा का परमिट मिलेगा। हर पंजीकरण शाखा में यात्रियों के मार्ग और दिन को तय किया गया है और इस यात्रा की निर्धारित तिथि और मार्ग से अलग यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
 

Tags:    

Similar News