तीनों दिनों के स्थगन के बाद अमरनाथ यात्रा बहाल
तीनों दिनों के स्थगन के बाद आज अमरनाथ यात्रा बहाल हो गई। इस दौरान 137 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-24 10:44 GMT
जम्मू। तीनों दिनों के स्थगन के बाद आज अमरनाथ यात्रा बहाल हो गई। इस दौरान 137 तीर्थयात्रियों का जत्था जम्मू से घाटी के लिए रवाना हुआ।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "तीर्थयात्रियों का काफिला सात वाहनों में सवार होकर भगवती नगर यात्री निवास से बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ।"
सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा पर तीन दिनों के लिए रोक लगाई गई थी। 28 जून को शुरू हुई 60 दिवसीय तीर्थयात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी।
इस साल अब तक 2.84 लाख तीर्थयात्रियों ने बर्फानी बाबा के दर्शन किए हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।