अमरनाथ की यात्रा बारिश के बावजूद जारी

 दक्षिणी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ की यात्रा बारिश के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अब तक डेढ लाख से अधिक श्रद्धालु हिम-शिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं;

Update: 2017-07-12 11:45 GMT

श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ की यात्रा बारिश के बावजूद शांतिपूर्ण ढंग से जारी है तथा अब तक डेढ लाख से अधिक श्रद्धालु हिम-शिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं।

यात्रा प्रबंधन से जुड़े एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि कश्मीर घाटी में कल रात से बारिश हो रही है, लेकिन इसके बावजूद श्रद्धालुओं का नया जत्था आज सुबह बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ। इससे पहले कल 10 हजार 926 श्रद्धालु पवित्र गुफा पहुंचे थे और अब तक कुल एक लाख 57 हजार 618 श्रद्धालु हिम-शिवलिंग का दर्शन कर चुके हैं।

ज्यादातर श्रद्धालु अमरनाथ गुफा का सफर पूरा कर अपने घरों को लौट भी चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के दौरान 21 यात्री अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें वे सात लोग भी शामिल हैं, जो सोमवार की रात अनंतनाग जिले के बटांगू में आतंकवादियों के हमले में मारे गये हैं। इस हमले की समूचे देश ही नहीं बल्कि विदशों में तीखी निंदा हुई है। 
 

Tags:    

Similar News