बाबा बर्फानी की दर्शन के लिए अमरनाथ श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना
दक्षिणी कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बालटाल आधार शिविर से रविवार को नया जत्था रवाना हुआ
श्रीनगर । दक्षिणी कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए बालटाल आधार शिविर से रविवार को नया जत्था रवाना हुआ जबकि नुनवान पहलगाम आधार शिविर से यात्रा शुरू नहीं हुयी।
पवित्र गुफा के दर्शन के लिये 295 तीर्थयात्रियों का जत्था बालटाल से रवाना हुआ। श्रद्धालु 14 किलोमीटर पैदल यात्रा करने के बाद आज दोपहर पवित्र गुफा पहुंचेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया, “दर्शन करने के लिये निर्धारित सभी तीर्थयात्रियों को बालटाल के रास्ते से भेजा गया। नुनवान इस बीच जम्मू स्थित भगवतीनगर यात्री निवास आधार शिविर से 148 तीर्थयात्री रविवार को अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। इनमें 99 पुरुष और 49 महिलाएं शामिल है। पहलगाम आधार शिविर से कोई यात्रा नहीं हुयी।”
उल्लेखनीय है कि 28 जून से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के दौरान अब तक 2,81,574 लाख से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा में स्वनिर्मित हिमशिवलिंग के दर्शन कर लिये हैं। जिन श्रद्धालुओं ने शनिवार को दर्शन कर लिये थे , वे अब आधार शिविर की ओर लौट रहे हैं।