अमरनाथ तीर्थयात्रा सुचारू रूप से जारी

। दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा सुचारू रूप से जारी है और आज सुबह पवित्र गुफा के लिए नये जत्थे रवाना हुए;

Update: 2017-07-24 13:08 GMT

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा सुचारू रूप से जारी है और आज सुबह पवित्र गुफा के लिए नये जत्थे रवाना हुए। जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्रद्धालुओं के नये जत्थे बालताल तथा नुनवान पहलगाम आधार शिविर के लिये रवाना हुए।

हालांकि बारिश के कारण पंथाल में भूस्खलन होने से श्रीनगर -जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। यात्रा अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि मौसम सुहावना बना हुआ है तथा बालताल एवं पहलगाम के रास्ते 29 जून से शुरू हुयी 40 दिनों तक चलने वाली यात्रा सुचारू रूप से जारी है।

यात्रा के 25 वें दिन कल 3,734 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन किये। इस तरह अब तक 2,41,000 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। 

Tags:    

Similar News