अमरनाथ: श्रद्धालुओं का नया जत्था बारिश के बीच रवाना

दक्षिण कश्मीर में पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आज यहां यात्री निवास आधार शिविर से 673 श्रद्धालुओं का नया जत्था बारिश के बीच रवाना हुआ

Update: 2017-07-24 11:08 GMT

जम्मू।  दक्षिण कश्मीर में पवित्र गुफा के दर्शन के लिए आज यहां यात्री निवास आधार शिविर से 673 श्रद्धालुओं का नया जत्था बारिश के बीच रवाना हुआ। यह जत्था तड़के 11 हल्के वाहनों और 13 बसों समेत 34 वाहनों से पहलगाम और बालताल के लिए रवाना हुआ।

इस जत्थे में 467 पुरुष,146 महिलाएं और 50 साधु शामिल हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि राजमार्ग पर यात्रा सुचारू ढ़ंग से चल रही है। गत 29 जून से शुरू हुई यह यात्रा 40 दिन तक चलेगी। 
 

Tags:    

Similar News