अमरिंदर किसानों को देंगे कर्जमाफी प्रमाणपत्र

पंजाब की कांग्रेस सरकार करीब नौ माह बाद किसानों की कर्ज माफी योजना कल मानसा में लांच करने जा रही है लेकिन इससे पहले ही यह स्कीम कुछ खामियों के चलते विवादों में घिरती नजर आ रही है ।;

Update: 2018-01-06 17:58 GMT

चंडीगढ़। पंजाब की कांग्रेस सरकार करीब नौ माह बाद किसानों की कर्ज माफी योजना कल मानसा में लांच करने जा रही है लेकिन इससे पहले ही यह स्कीम कुछ खामियों के चलते विवादों में घिरती नजर आ रही है ।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (सहकारिता)डीपी रेड्डी और अतिरिक्त मुख्य सचिव(विकास)विश्वजीत खन्ना ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि मानसा में कल होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कर्ज माफी के प्रमाणपत्र देंगे । फिलहाल ..हमने आधार कार्ड के डाटा के आधार पर सूची बनायी है जिनके नाम इसमें शामिल नहीं होंगे उनके लिये फिर से सूची का वैरीफिकेशन (सत्यापन) कराया जा रहा है ।..

उन्होंने कहा कि सहकारी बैंकों के कर्जदार कुल तीन लाख बीस हजार किसान थे। पहले चरण में 1़ 60 लाख किसानों को इस स्कीम का लाभ दिया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि 46हजार 556 किसानों को कल इस स्कीम का लाभ मिलने जा रहा है ।सबसे पहले यह स्कीम मानसा ,बठिंडा,मोगा,मुक्तसर और फरीदकोट में शुरू होने जा रही है । इस स्कीम के तहत 167़ 39 करोड़ की राशि कल जारी होगी । पहले चरण में 748करोड़ की कर्ज की रकम सरकार माफ करेगी ।

 खन्ना ने एक किसान के सात रूपये के लोन माफी के बारे में कहा कि उस किसान पर कर्ज नहीं था ।उसके बीमा के सात रूपये बकाया थे तो वही चुकाये गये हैं ।

Tags:    

Similar News