अमरिंदर ने किया प्रियंका वाड्रा की नजरबंदी का विरोध

अमरिंदर सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अलोकतांत्रिक और गैर कानूनी ढंग से की गई नजऱबंदी का विरोध किया है;

Update: 2019-07-20 18:55 GMT

चंडीगढ़ । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की अलोकतांत्रिक और गैर कानूनी ढंग से की गई नजऱबंदी का विरोध किया है।

उन्होंने आज यहां कहा कि लोगों के बुनियादी अधिकारों के हनन के मामले में राज्य की भाजपा सरकार निचले स्तर तक पहुँच गई है। उन्होंने श्रीमती वाड्रा को शांतिपूर्ण तथा लोकतांत्रिक विरोध जारी रखने की अनुमति देने और नजऱबंदी के आदेश वापस लेने की प्रदेश सरकार से अपील की है। उन्होंने इस मामले में भाजपा नीत केंद्र सरकार से दखल देने की अपील की है । 

योगी सरकार की कार्रवाई को मनमानी और दमनकारी बताते हुए कैप्टन सिंह ने श्रीमती वाड्रा को नजऱबंद करने और अपनी लोकतांत्रिक जि़म्मेदारी निभाने से रोकने के औचित्य पर सवाल उठाए हैं। लोकतांत्रिक ढांचे में किसी भी व्यक्ति के बुनियादी अधिकारों को कुचलने की कोई भी सरकार आज्ञा नहीं दे सकती।

Full View

Tags:    

Similar News