अमरिंदर ने मोदी, जयशंकर, शेखावत से मुलाकात की

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जलशक्ति मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की;

Update: 2019-07-16 00:12 GMT

नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जलशक्ति मंत्री गजेंन्द्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। विदेश मंत्री एस जयशंकर भी कैप्टन सिंह से मिले।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कैप्टन सिंह ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में श्री मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री के दूसरे कार्यकाल में कैप्टन सिंह की यह पहली मुलाकात है। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि उन्होंने श्री मोदी से गुरुनानक महाराज के 550वें प्रकाश वर्ष पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के बारे में विचार विमर्श किया। 

विदेश मंत्री ने कैप्टन सिंह के आवास कपूरथला हाउस जाकर उनसे मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच करतारपुर कोरिडाेर को लेकर बातचीत हुई। इस कोरिडोर के बनने के बाद सिख धर्म के अनुयाइयों के लिए पाकिस्तान के नानकाना साहेब की यात्रा आसान हो जाएगी। 

नानकाना में गुरु नानक देव ने 1539 में देह त्याग किया था और यह स्थान सिख धर्म के लोगों के लिए पवित्र स्थल बन गया। गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान के अधिकारियों तथा भारत के अधिकारियों के बीच बाघा बाॅर्डर में इस कोरिडाेर को लेकर विचार विमर्श हुआ था। बैठक में करतापुर कोरिडाेर की रूपरेखा पर विचार किया गया।

कैप्टन सिंह ने श्री शेखावत से भी मुलाकात की तथा पंजाब से जुड़े जल संसाधनों के विभिन्न मुद्दों पर उनसे विचार विमर्श किया। 

Full View

Tags:    

Similar News