अमरिंदर ने आप विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप नकारा

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान के इस आरोप को हास्यास्पद करार दिया;

Update: 2019-04-29 00:46 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) की राज्य इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान के इस आरोप को हास्यास्पद करार दिया कि सत्ताधारी पार्टी आप विधायकों को करोड़ों रुपये और ऊंचे ओहदे का प्रलोभन देकर उन्हें कांग्रेस में शामिल कराना चाहती है।

आप नेता के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "पंजाब में कांग्रेस को और विधायकों की जरूरत क्यों पड़ेगी? हम तो विधानसभा में बहुमत में पहले से हैं ही।"

भगवंत मान द्वारा जारी एक वीडियो का हवाला देते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह उनकी निराशा का स्पष्ट संकेत है। इस वीडियो में मान अपने विधायकों से पार्टी में बने रहने का अनुरोध कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, "यह शुद्ध रूप से आप को मिले समर्थन को समेटे रखने और पार्टी को एकजुट रखने में पूरी तरह विफल हो जाने को लेकर निराशा का मामला है।"

Full View

Tags:    

Similar News