सांसद भगवंत मान के बाद अमन अरोड़ा ने भी दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया को मानहानि के मुकदमे में माफीनामा देने से आप की पंजाब इकाई में भूचाल ला दि;

Update: 2018-03-16 18:55 GMT

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया को मानहानि के मुकदमे में माफीनामा देने से आप की पंजाब इकाई में भूचाल ला दिया और आज पार्टी के पंजाब अध्यक्ष एवं संगरूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद भगवंत मान के बाद सह अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को किये ट्वीट में अमन अरोड़ा ने लिखा है कि कल के अफसोसजनक घटनाक्रम के कारण मैं सह अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

उससे पूर्व संगरूर से सांसद  मान ने इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह पंजाब आप के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं लेकिन ड्रग माफिया और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई पंजाब के एक ‘आम आदमी‘ के रूप में जारी रहेगी।

 केजरीवाल ने गुरुवार को शिअद नेता और पूर्व मंत्री मजीठिया से मादक पदार्थों के व्यापार में संलिप्त रहने के आरोपों को लेकर लिखित माफी मांगी थी। पार्टी की पंजाब इकाई में इस बात को लेकर असंतोष है कि  केजरीवाल ने यहां के पार्टी नेताओं को इस मुद्दे पर विश्वास में नहीं लिया।

पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान  केजरीवाल ने मजीठिया पर नशा कारोबार में संलिप्त होने का आरोप लगाया था। उसके बादमजीठिया ने अमृतसर की अदालत  केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। इसी मामले में श्री केजरीवाल ने कल लिखित माफी सौंपी जिसके बाद मजीठिया ने मुकदमा वापस लेने की घोषणा की।
 

Tags:    

Similar News