शिक्षा तक ही सीमित न रहकर सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें विश्वविद्यालय: आनंदीबेन
मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा देने तक ही सीमित न रहकर सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें
ग्वालियर। मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय केवल शिक्षा देने तक ही सीमित न रहकर सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करें।
पटेल ने कल यहां टीबी एसोसिएशन एवं रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक में कहा कि समाज को कुपोषण एवं तपेदिक (टीबी) से मुक्त बनाने के लिए विश्वविद्यालय आगे आएँ। विश्वविद्यालय अपने नजदीक के गांवों को गोद लें और वहां काउंसलिंग के जरिए कुपोषण और टीबी के प्रति जन-जागरूकता लाएं।
पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति और कुलसचिव इस नयी पहल की अगुआई करें। गोद लिए हुए गांवों में जाकर गर्भवती माताओं एवं नागरिकों को काउंसलिंग के जरिए बताएं कि सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली 16 हजार रूपए की राशि का उपयोग पौष्टिक आहार में ही करना है। यदि हम यह समझाने में सफल रहे, तो कुपोषित बच्चे पैदा ही नहीं होंगे।