12617 फ्लैटों का आबंटन तीस नवम्बर को

राष्टीय राजधानी में अपना आशियाना बनाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना-2017 के तहत आवेदन करने वालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है;

Update: 2017-11-28 13:51 GMT

नई दिल्ली।  राष्टीय राजधानी में अपना आशियाना बनाने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की आवासीय योजना-2017 के तहत आवेदन करने वालों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

दरअसल, इस योजना में शामिल 12 हजार से अधिक फ्लैटों का आवंटन ड्रॉ के जरिए किया जाना है जिसके लिए आगामी गुरुवार, 30 नवम्बर का दिन निर्धारित किया गया है। लॉटरी प्रक्रिया के तहत निकाले जाने वाले परिणाम का इंटरनेट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

जिसे घर-दफ्तर में बैठकर भी देखा जा सकेगा। डीडीए के मुताबिक आवासीय योजना-2017 के तहत आगामी गुरुवार, 30 नवम्बर की सुबह 11 बजे से 12617 फ्लैटों के आबंटन के लिए ड्रॉ प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। इन फ्लैटों के आबंटन का ड्रॉ,  रेंडम नंबर जेनरेशन सिस्टम पर आधारित होगा। इनमें एचआईजी श्रेणी के 85, एमआईजी श्रेणी के 403, एलआईजी श्रेणी के 11757 एवं जनता श्रेणी के 372 फ्लैट शामिल हैं। यह ड्रॉ दिल्ली उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस.एन. अग्रवाल, आईआईटी, दिल्ली के कम्प्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कॉलिन पॉल और राष्टीय सूचना केंद्र (एनआईसी) के उप महानिदेशक विष्णु चन्द्र की उपस्थिति में निकाला जाएगा।

डीडीए के जन सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक महिपाल सिंह के मुताबिक आवासीय फ्लैट आवंटन के लिए आयोजित ड्रॉ प्रक्रिया का इंटरनेट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिसे 30 नवम्बर की सुबह 11 बजे से निजी कंप्यूटर (पीसी) या मोबाइल फोन पर दुनियाभर में ऑनलाइन भी देखा जा सकेगा।

इस ड्रॉ प्रक्रिया का अवलोकन, ड्रॉ के लिए निर्धारित तिथि और समय पर विकास सदन (नीलामी हॉल) में आकर स्क्रीन पर भी किया जा सकेगा। आवासीय योजना के तहत 46,182 लोगों ने पंजीकरण कराया है।

Full View

Tags:    

Similar News