कांस्टेबल पर हमला कर फरार हुए शराब माफिया

बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए घटनास्थल तथा अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है;

Update: 2018-10-27 14:21 GMT

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के माचड़ा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस गश्त के दौरान शराब माफिया द्वारा हमला कर देने से एक कांस्टेबल घायल हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस ने माचड़ा के पास नाकाबंदी के दौरान तेज रफ्तार से आ रही दो कारों को रोककर उनकी तलाशी के दौरान एक बदमाश ने पुलिस जवान पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया।

जिससे जवान घायल हो गया। इस बीच बदमाश एक कार से भागने लगे। और उनकी कार पुलिस की चेतक गाड़ी से टकरा गई और एक बदमाश पकड़ा गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाद में बदमाश कार को एक जगह सड़क पर छोड़कर भाग निकले। बरामद दोनों कारों से पुलिस ने करीब सत्तर कार्टन अवैध शराब बरामद की।

Full View

Tags:    

Similar News