रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई में लगाया फर्जीवाड़े का आरोप

रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रमुख कमल महान ने कहा कि 26 अप्रैल की बुकिंग का सिलेंडर उपभोक्ता को 9 मई तक नहीं मिला;

Update: 2018-05-10 17:04 GMT

तिल्दा। रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के विधानसभा प्रमुख कमल महान ने कहा कि 26 अप्रैल की बुकिंग का सिलेंडर उपभोक्ता को 9 मई तक नहीं मिला है। एजेंसी के कर्मचारी कहते हैं,ऊपर से सप्लाई नहीं है वहीं बीपीसीएल के अधिकारी नरेंद्र सिंह ने कहा कि स्टॉक की कोई कमी नहीं है, एजेंसी वाला बांट नहीं पा रहा होगा। ऐसे में उपभोक्ता क्या करे,कहाँ जाए।

महान ने कहा कि इससे स्पष्ट है, कि कहीं न कहीं फर्जीवाड़ा हो रहा है। स्थानीय एजेंसी में हर 4-6 महीने में उपभोक्ताओं को यह परेशानी होती है। जबकि शासन का साफ निर्देश है कि बुकिंग के 48 घंटो के अंदर सिलेंडर उपभोक्ता को डिलिवर हो जाना चाहिये। भागीरथी जयसवाल,बल्लू यदु,के कृष्णमूर्ति आदि ने बताया कि सिलेंडर मिलने में 10-15 दिन लग रहे हैं। कई बार तो ऐसा होता है, कि उपभोक्ता को मोबाइल पर मेमो कटने की और बैंक से सब्सिडी खाते में जमा होने की जानकारी मिल जाती है, लेकिन उपयोग कर्ता के घर सिलेंडर उसके भी दो दिन बाद पहुंचता है।

कुल मिलाकर शहर में सिलेंडर की कालाबाजारी हो रही है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता। आप नेता ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था न सुधरी तो जनहित में पार्टी के कार्यकर्ता बड़ा आन्दोलन करेंगे।


 

Tags:    

Similar News